Archived

एयरलाइंसकर्मी युवती से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एयरलाइंसकर्मी युवती से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
x
निजी एयरलाइंसकर्मी युवती से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी डॉ आशुतोष अस्थाना को क्राइम ब्रान्च और कैंट पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। निजी एयरलाइंसकर्मी युवती से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी डॉ आशुतोष अस्थाना को क्राइम ब्रान्च और कैंट पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा किया था।पकड़े गए डॉक्टर ने बताया कि उस पर लगा आरोप झूठा है उसे साजिश के तहत फंसाया गया है।
रविवार को एसपी सिटी दिनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एक निजी विमान कंपनी की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि पिछले माह 27 मार्च को मीटिंग के बहाने होटल रेडिसन में उसे बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उससे गैंगरेप किया गया। मामले में तीन अप्रैल को एयरपोर्ट पर तैनात एक निजी अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष अस्थाना, निजी विमान कंपनी के मैनेजर सत्येंद्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
इस मामले में एक अन्य आरोपित ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Next Story