
Archived
जानिए BHU चीफ प्रॉक्टर रॉयना के अश्लील बोल पर बवाल !
शिव कुमार मिश्र
11 Nov 2017 11:23 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।सुनने में आता था कि चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह बीएचयू में अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों से बत्तमीजी से पेश आती है और शर्मनाक बोल बोलती है तो विश्वास करना मुश्किल होता है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू में उस वक्त असहज स्थिति पैदा हो गयी, जब चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने छात्रों के फोटो खींचने पर शर्मनाक अश्लील बोल बोले।
जानिए क्या था मामला
छात्रों का आरोप है कि आईआईटी (बीएचयू) द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाईट कार्यक्रम महामना की बगिया की संस्कृति के अनुरूप नही था यही नही आयोजन में बड़ी संख्या में बाहरी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा था।
आशुतोष सिंह के नेतृत्व में बीएचयू छात्रों ने इसका विरोध किया।जानकारी होने पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. रॉयना सिंह सुरक्षा गार्डों संग पहुंची। आरोप है कि बातचीत के दौरान छात्र द्वारा मोबाइल से फोटो खींचने पर रॉयना भड़क गई और शर्मनाक अश्लील टिप्पणी करते हुए कपड़े उतारने की बात कही।
रॉयना की अश्लील टिप्पणी से आक्रोशित छात्रों ने बिरला चौराहे पर जाम लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए रॉयना सिंह बैकफुट पर आई और छात्रों से माफी
Next Story