
Archived
बनारस और बनारसीपन जानना हो तो जरूर पढ़ें 'साक्षात् काशी', आज हुई लोकार्पित
शिव कुमार मिश्र
29 Nov 2017 8:35 PM IST

x
काशी के शीर्षस्थ हस्तियों के साक्षात्कार पर आधारित पुस्तक 'साक्षात् काशी' का बुधवार को गुरुधाम मन्दिर में लोकार्पण किय़ा गया
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। काशी के शीर्षस्थ हस्तियों के साक्षात्कार पर आधारित पुस्तक 'साक्षात् काशी' का बुधवार को गुरुधाम मन्दिर में लोकार्पण किय़ा गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 अच्युतानंद मिश्र रहे l इस अवसर पर उन्हॊने कहा कि काशी को जानने की उत्कण्ठा सबसे ज्यादा है l पुस्तक की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए श्री मिश्र ने कहा कि यह दस्तावेज उन विभूतियों के साक्षात्कार पर आधारित है जिन्होंने काशी को जीया है जिससे इस पुस्तक की उपादेयता काफ़ी बढ़ जाती है l पुस्तक में काशी की हस्तियों की नज़र से यहाँ की संस्कृति,जीवनशैली, फक्कड़पन और निर्भयता को दस्तावेज का रूप दिया गया है l बनारस और बनारसीपन को व्यक्त करने के लिए यह पुस्तक बेहद सराहनीय प्रयास है l वास्तव में इस पुस्तक में बनारस का जीवंत इतिहास लिखा गया है l
वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर जीतेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि यह साहित्य की बहुमूल्य पुस्तक है l यह संकलन बहुत जमीनी है l इतिहासकार प्रो0 मारूतिनन्दन तिवारी ने कहा कि काशी के लगभग सभी पक्षों को इस पुस्तक में स्थान दिया गया है l राजनीतिक चिन्तन श्री विजय नारायण सिंह ने पुस्तक को स्थायी दस्तावेज बताया और कहा कि शहर की ज्ञान सम्पदा बढ़ाने में यह पुस्तक मददगार सिद्ध होगी l रंगकर्मी नारायण द्रविड़ ने पुस्तक को बहुआयामी दस्तावेज बताया l
कार्यक्रम की विषय स्थापना प्रो0 एस0 एन0 उपाध्याय ने किय़ा जबकि संचालन क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉक्टर सुभाष चन्द्र यादव ने किय़ा l इस मौके पर वनमाला पर्वतकर,चूड़ामणि गोपाल,प्रो आर के मिश्र, प्रो यू के चौधरी, योगेंद्र नारायण शर्मा, प्रो कमल गिरी,प्रो अजीत नारायण त्रिपाठी, प्रो कमलेश जैन..,विष्णु यादव आदि लोग उपस्थित थे।
पुस्तक का संपादन डॉक्टर अवधेश दीक्षित,अरविन्द कुमार मिश्र , बलराम यादव,राकेश यादव, डॉ विकास सिंह , डॉ अनूप पति तिवारी, राजीव झा, आनंद पांडेय,ईशान त्रिपाठी,गोपेश पांडेय ने किय़ा है। lधन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रामसुधार सिंह ने किय़ा l कार्यक्रम के प्रमुख लोगों के रूप में डॉ संजीव सर्राफ, अशोक कपूर, प्रो कल्पलता पांडे, निर्मल जोशी,रामानंद तिवारी,प्रो एस पी सिंह, डॉ नंदलाल सिंह ,रूपेश पांडे ,अत्रि भारद्वाज, शमीम नोमानी, डॉ सुजीत चौबे, संजय शुक्ल, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Next Story