Archived

IIT BHU में सबसे बड़े खेल महोत्सव का आगाज आज से

IIT BHU में सबसे बड़े खेल महोत्सव का आगाज आज से
x
भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा और तेज गेंदबाज शिखा पांडेय होंगी मुख्य अतिथि, भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की रहेंगे विशिष्ट अतिथि, देश भर के 45 शैक्षणिक संस्थानों से करीब 2000 प्रतिभागी होंगे शामिल

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) में देश की शैक्षणिक संस्थाओं में सबसे बड़ा खेल महोत्सव ''स्पर्धा-17'' (दिनांक 27 से 29 अक्टूबर) का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान में तीन दिन तक चलने वाले स्पर्धा महोत्सव में देश भर के लगभग 45 शैक्षणिक संस्थानों से करीब दो हजार प्रतिभागी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। इसमें दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर समेत पांच आईआईटी, तीन ट्रिपल आईटी, पांच एनआईटी समेत कई शैक्षणिक संस्थान शामिल होेंगें। तीन दिनों में क्रिकेट, बास्केटबाॅल, फुटबाल, वाॅलीबाल, टेनिस, एथलेटिक्स समेत कुल 19 खेलों का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार को संस्थान के जिमखाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पोर्ट्स काउंसलर प्रोफेसर आरएस सिंह और स्पर्धा कन्वेनर व सिरामिक विभाग चतुर्थ वर्ष के छात्र महेश तेजावत ने बताया कि 27 अक्टूबर को जिमखाना में उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और वर्तमान में क्रिकेट टीम की आॅलराउंडर शिखा पांडेय मुख्य अतिथि रहेंगी। साथ ही भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टर्की विशिष्ट अतिथि होंगे। 28 अक्टूबर को भारतीय महिला फुटबाल टीम की सदस्य तन्वी हंस छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगी। साथ ही, 29 अक्टूबर को समापन समारोह में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी सज्जन सिंह चीमा रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले संस्थान को ओवरआॅल चैंपियन की ट्राॅफी दी जाती है। इसके अतिरिक्त सभी विजेताओं को मेडल और ट्राॅफी दी जाती है। पिछली बार आईआईटी(बीएचयू) ओवरआॅल चैंपियन था।
स्पर्धा में 19 प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं के अलावा छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए भी कुछ विशेष खेलों जैसे जाॅर्ब फुटबाॅल, तीरंदाजी, वर्चुअल क्रिकेट, मैकेनिकल बुल का भी आयोजन किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान स्पर्धा के को-कन्वेनर प्रांजल श्रीवास्तव, गेम्स एंड स्पोट्र्स के ज्वांइट जनरल सेक्रेटरी शौर्य वत्स एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Next Story