
Archived
PM मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में सूची बननी शुरू,मिलेंगे 5 लाख रुपये....जानें योजना
शिव कुमार मिश्र
29 April 2018 10:48 AM IST

x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में पीएम की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का कार्य प्रारंभ हो गया है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में पीएम की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत आने वाले परिवारो की सूची तैयार की जा रही है। इसमें चयनित सभी गरीब परिवार को उन्नत इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि गांवों में आशा कार्यकत्रियां गरीबो के घर-घर जाकर लोगों के फार्म भरकर उसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राशन कार्ड का ब्योरा ले रही है। इसके आधार पर लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनेगा। कार्ड धारक को योजना के तहत अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा। पांच लाख रुपए तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा।
अस्पताल जाकर क्या करना होगा ?
मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे जिसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिये हो सकेगा। (नोटः चिकित्सा बीमा की सुविधा इसी प्रक्रिया से निजी अस्पतालों में मिलती है।)
इलाज कहां कराना होगा ?
इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि सबंधित निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा।
Next Story