वाराणसी

Gyanvapi : शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत गणेश शंकर ने छोड़ा पद, बोले- 'कुचक्र में फंस गया...'

Shiv Kumar Mishra
29 May 2022 1:06 PM GMT
Gyanvapi : शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत गणेश शंकर ने छोड़ा पद, बोले- कुचक्र में फंस गया...
x
हंत ने कहा कि उनके खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया है.

वाराणसी : शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत गणेश शंकर उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग को फव्वारा बताया था। उनके बयान पर बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर चैनलों पर चलाया गया, उससे काफी दुखी हूं। मुझे राजनीति की समझ नहीं। उन्होंने अपने छोटे भाई को ये जिम्मेदारी सौंप दी है.

उन्होंने महंत पद की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को सौंप दी और बताया कि वह कुचक्र का शिकार हो गए थे, जिसके प्रायश्चित के लिए उन्होंने महंत पद का त्याग कर दिया. महंत ने कहा कि उनके खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया है.

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोग्राफ और फोटोग्राफ में क्या है, इसका खुलासा सोमवार यानि 30 मई को होगा। दोनों पक्षों को इसकी एक-एक कापी उसी दिन सौंपी जाएगी।

Next Story