
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- मुलायम सिंह अपने...
मुलायम सिंह अपने पारिवारिक वैद्य की तेरहवीं में शामिल होने पहुचे वाराणसी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी की सरंक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुवार की दोपहर वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लोगों से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वह शहर प्रस्थान किए।
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मार्ग से सुडिया बुलानाला स्थित अपने पारिवारिक वैद्य सुविख्यात शिव कुमार शास्त्री के तेरहवीं संस्कार में धन्वंतरि भवन हिस्सा लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने वैद्य शिव कुमार शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार संग परिचर्चा कर अपनी यादें भी ताजा कीं। इस दौरान पार्टी से जुडे कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं जौनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव की पत्नी हीरावती देवी की पुण्यतिथि में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह हीरावती की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।