वाराणसी

वाराणसी में बदमाशों लूटा डेढ़ लाख कैश! पीड़ित जा रहा था मजदूरों को मजदूरी देने....

Gaurav Maruti Sharma
10 Nov 2022 7:00 AM GMT
वाराणसी में बदमाशों लूटा डेढ़ लाख कैश! पीड़ित जा रहा था मजदूरों को मजदूरी देने....
x
वाराणसी में बदमाशों लूटा डेढ़ लाख कैश! पीड़ित जा रहा था मजदूरों को मजदूरी देने....

वाराणसी में ठेकेदार के छोटे भाई को सरेराह मारपीट कर बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित की सूचना पर बड़ागांव थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। गौरतलब है कि इस घटना से दो दिन पहले रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मार कर बदमाशों ने सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस अभी तक उस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

शिवपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर निवासी उत्तम पटेल ने बताया कि उसका बड़ा भाई दिनेश पटेल ठेकेदारी करता है। वह उसके काम की देखरेख करता है। आज अपने भाई के डेढ़ लाख रुपए लेकर वह काजीसराय क्षेत्र के साईं गांव स्थित साइट पर बाइक से जा रहा था। वहां काम कर रहे मजदूरों को उसे पैसा देना था। हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज के सामने ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका। इसके बाद उसे मारपीट कर उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपए, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट लिए। लगभग सौ मीटर दूर जाकर बदमाश बाइक की चाबी और मोबाइल फेंक कर वाराणसी की ओर भाग निकले।

उत्तम पटेल ने बताया कि उसने मोबाइल से 112 नंबर पर कॉल किया तो पुलिस आई। उधर, बड़ागांव थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने मारपीट के दौरान राहगीरों से मदद नहीं मांगी थी। इसलिए घटना से जुड़े हर पहलू को देखा जा रहा है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story