वाराणसी

पीएम मोदी की संपत्ति का खुलासा, चौंक जायेंगे पढ़कर रिपोर्ट

Special Coverage News
26 April 2019 5:59 PM IST
पीएम मोदी की संपत्ति का खुलासा, चौंक जायेंगे पढ़कर रिपोर्ट
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. शुक्रवार को दाखिल किए गए हलफनामें के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है. जबकि 1,41,36,119 रुपये की चल संपत्ति है|हलफनामे के मुताबिक पीएम के पास 38750 रुपये का कैश मौजूद(हाथ में नकदी) है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधी नगर शाखा में केवल चार हजार 143 रुपये हैं| इसके अलावा एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये की एफडीआर है.

20 हजार का है बांड

इनके अलावा प्रधानमंत्री के पास 20 हजार रुपए के एलएंडटी इंफ्रा बॉन्ड हैं जिन्हें उन्होंने 25 जनवरी 2012 को खरीदा है. 7,61,466 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट हैं और साथ में 1,90,347 रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी है. मोदी के पास किसी तरह का कोई वाहन नहीं है. शपथपत्र के मुताबिक ज्वैलरी के तौर पर प्रधानमंत्री के पास 4 सोने की रिंग हैं जिनका वजन लगभग 45 ग्राम और कीमत लगभग 1,13,800 रुपए है.

17 साल में प्लॉट से 84 गुना मुनाफा

पीएम मोदी ने गुजरात में वर्ष 2002 में 1.30 लाख रुपए में प्लॉट खरीदा था. अब इसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए हो गई है. यानी करीब 84 गुना उन्हें फायदा हुआ है.

2014 में कमाते थे 9.69 लाख रुपए, अब इनकम है 19 लाख रुपये

प्रधानमंत्री के वेतन भत्तों की वजह से मोदी की आय में भी इजाफा हुआ है| पीएम मोदी की सालाना आय वर्ष 2013-14 में 9.69 लाख रुपए थी| वर्ष 2018 में यह आय बढ़कर 19.92 लाख रुपए हो गई है| मोदी ने अपनी पत्नी की आय के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है|

बतौर पीएम इतनी मिलती है सैलरी

पीएम मोदी को सालाना 19.2 लाख रुपए मिलते हैं. यानी उनकी महीने की सैलरी 1.60 लाख रुपए के साथ कई सरकारी भत्ते और दूसरी सेवाएं दी जाती हैं. 2013 की आरटीआई के जवाब के मुताबिक, प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50 हजार, सांसद भत्ता 45 हजार, डेली आउसेंस 2 हजार (62000 रु हर महीना) और व्यय भत्ता 3000 रुपए मिलता है. पीएम को ये सैलरी संचित निधि से दी जाती है.

इस सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को राजधानी दिल्‍ली के केंद्र में 7 आरसीआर का आलीशान बंगला, गाड़ियों का काफिला, अपना पर्सनल जेट प्‍लेन और स्‍टाफ का काफिला आदि जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

कहां खर्च करते हैं इतनी सैलरी …

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी की सैलरी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा हो जाती है. इससे पहले गुजरात में सीएम रहते जाती है. इससे पहले गुजरात में सीएम रहते हुए भी मोदी अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा इसी तरह दान में देते थे.

Next Story