Archived

जब यात्रा पर हों: दुर्घटना स्थान या टूटी फूटी गाड़ी से दूर रहे,यह आपको फंसा सकती है, माने UP पुलिस का यह सुझाव,भाग-2

जब यात्रा पर हों: दुर्घटना स्थान या टूटी फूटी गाड़ी से दूर रहे,यह आपको फंसा सकती है, माने UP पुलिस का यह सुझाव,भाग-2
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। जनता की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद यूपी पुलिस ने अपनी वेबसाइट uppolice.gov.in पर पहले से ही महत्वपूर्ण सुुझाव जारी किया है। यकीन मानिए यह सुझाव मानने पर रहेंगे सुरक्षित-----
जब यात्रा पर हों----
1.हमेशा इस बात के लिये सतर्क रहें कि घर से निकलते समय /बापस आने पर /कार्यालय से निकलते समय तथा यात्रा करते अथवा गैरेज में गाड़ी खड़ी करते समय आपके घर /कार्यालय आने पर कार के दरवाजे भली भांति बन्द हैं।
2.यदि गैरेज उपलब्ध न हो तो गाड़ी को ऐसी जगह खड़ी करें जहां वह प्रत्येक को दिखाई दे।
3.अपने आने जाने के रास्ते /समय को जल्दी जल्दी बदलते रहें कभी कभी रास्ते बदल कर जायें चाहे समय अधिक लगे। यदि आप गाड़ी से चलते हों तो सदैव उसका प्रयोग न करें।
4.कभी कभी वाहन चालक की अगली सीट पर बगल में बैठिये।
5.यथा सम्भव समूह में यात्रा करें।
6.यदि आपको पीछा किये जाने का आभास हो तो परिचित मार्ग पर मुड़ जाइए और इस पर भी यदि आपका संदेह बरकरार है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाइये। तंग और सुनसान /अंधेरी सड़क पर चलने से बचिये प्रकाश युक्त ऐसे मार्ग से चलिये जिसपर पुलिस पोस्ट हो।
7.किसी दुर्घटना के स्थान या टूटी फूटी गाड़ी से दूर रहिये यह आपको फंसा सकती है।
8.यदि सामने सड़क पर कुछ अप्रत्याशित संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरन्त गाड़ी को रोकिये और देर होने से मोड़ दीजिये।
9.पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी केवल उन्ही व्यक्तियों को दें जिनको कि देनी आवश्यक हो।
10.यह सुनिश्चित करें कि आपके परिवार के सदस्यों में से कोई आपके विषय में यह जानता रहे कि आप किस समय कहाँ हैं।
11.जब आप कार में यात्रा कर रहे हों तो खिड़कियों को उतना ही खोलें जितना हवा के आवागमन के लिये जरूरी हो।
12.सुरक्षात्मक उपाय में अपने वाहन चालक को भली प्रकार से समझा दे तथा उसे आक्रमणकारी एवं सुरक्षात्मक मोटर चालन का प्रशिक्षण भी दें।
13.इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाडी़ ज्यादा तड़क भडक या चमकीली न हो।
14.जब आप रेल से यात्रा कर रहे हों तो आप ऐसे डिब्बे में बैठें जो पहले से भरा हो।
15.ड्यटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी का यथासम्भव सहयोग करें।
16.उपलब्ध सुरक्षा कर्मी तथा निजी सहायकों को हमेशा साथ रखें जबकि आप यात्रा कर रहे हों या सुबह शाम टहल रहे हों।
17.हमेशा इस बात से सतर्क रहिये कि आपके घर/कार्यालय के बाहर क्या हो रहा है कोई भी अस्वाभाविक बात संदेह पूर्ण दृष्टि से देखें।
18.अपने चारों तरफ के लोगों का निरीक्षण करते रहें और उनके चेहरों को याद रखने का प्रयास करें। दुबारा मिलने पर आप उनके वारे में यह जान सकें कि पूर्व में यह किस समय और कहाँ मिला था।
19.जब कभी आपको टैक्सी किराये पर लेनी हो तो लाइन में खड़ी पहली गाड़ी को किराये पर न लें या उसको जो इन्तजार करता प्रतीत हो न लें तथा यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व चालक को अपने रास्ते के बारे में कोई सुनिश्चित निर्देश न दें।
Next Story