वाराणसी

प्रियंका का बीजेपी अध्यक्ष की बहू से सवाल, कहीं आपके ससुर नाराज तो नहीं है !

Special Coverage News
20 March 2019 4:20 PM IST
प्रियंका का बीजेपी अध्यक्ष की बहू से सवाल, कहीं आपके ससुर नाराज तो नहीं है !
x
‘कार्यकर्ता मेरे तक पहुंच रहे यही लोकतंत्र’.‘कोई भी शिकायत कार्यकर्ता मुझसे कर सकते हैं’.आप अपनी जिम्मेदारी खुद लीजिए.आप जनता से जो कहे उसे पूरा करें .साथ मिलकर, लड़कर, परिवर्तन लेकर आएंगे. परिवर्तन का संकल्प लेकर चुनाव लड़िए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अमृता पांडेय कांग्रेस में शामिल हुई है. में कांग्रेस में शामिल होने वालों को बधाई देती हूँ. प्रियंका ने कहा कि आपके ससुर नाराज तो नहीं होंगे?प्रियंका ने जलमार्ग से नई राजनीति की शुरुआत की.

पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी का हमला करते हुए कहा कि 'मैं भाषण देने नहीं, जनता की सुनने आई हूं'. वाराणसी में बड़े-बड़े वादे किए गए. मंच से प्रियंका ने बीजेपी का घोषणा पत्र भी दिखाया कोई घोषणा पूरी हुई कि नहीं?

प्रियंका ने कहा कि मेरी राजनीति का मकसद अलग है. पैसे वालों के लिए राजनीति करना आसान होता है जबकि गरीब की राजनीत करना परेशानी का सबब होता है. मैंने रायबरेली, अमेठी में बहुत काम किया. बूथ और संगठन को मजबूत किया. मेरा मकसद है कार्यकर्ता की पहचान हो. हमारी मजबूती हमारी विचारधारा है.

प्रियंका ने कहा कि गंगा बहुत उदार है भेदभाव नहीं रखती है. 'देश की सबसे बड़ी संस्कृति की पहचान गंगा'. कांग्रेस की विचारधारा ने देश को बनाया. कांग्रेस की विचारधारा से आजादी मिली. आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी.कुछ लोग घुसपैठ करना चाह रहे हैं. 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों की लाठियां खाई' प्रियंका ने कहा कि जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है.

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में तानाशाही चल रही है. आजादी से पहले वाली स्थिति अब भी है. आवाज उठाने वालों को पीटा जा रहा है. जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के छात्राओं को पीटा गया है, उनके मां-बाप से जबरन लेटर लिखवाया गया है. क्या यही है लोकतंत्र की परिभाषा, लोकतंत्र नहीं बचा है, सब प्रताड़ित है हर एक नौजवान रोजगार मांग रहा है.

प्रियंका ने कहा कि जनता का राज आज नहीं है. पीएम मोदी ने वादे पूरे नहीं किए है. 'कार्यकर्ता मेरे तक पहुंच रहे यही लोकतंत्र'.'कोई भी शिकायत कार्यकर्ता मुझसे कर सकते हैं'.आप अपनी जिम्मेदारी खुद लीजिए.आप जनता से जो कहे उसे पूरा करें .साथ मिलकर, लड़कर, परिवर्तन लेकर आएंगे. परिवर्तन का संकल्प लेकर चुनाव लड़िए.

मंच से प्रियंका ने जय हिन्द के नारे लगवाए. लोंगों ने प्रियंका के साथ जमकर नारेवाजी की.

Next Story