Archived

काशी के प्रतिष्ठित ज्योतिर्विद प्रो0 रामचन्द्र पाण्डेय को राष्ट्रपति नें किया सम्मानित

काशी के प्रतिष्ठित ज्योतिर्विद प्रो0 रामचन्द्र पाण्डेय को राष्ट्रपति नें किया सम्मानित
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। काशी की उपलब्धियों की मणिमाला में एक और मोती समाहित हो गयी, इस क्रम में विश्व विश्रुत ज्योतिर्विद एवं संस्कृत साहित्य के सतत उन्नायक प्रो0 रामचन्द्र पाण्डेय को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें श्रीलालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्या पीठ, नई दिल्ली में संस्कृत जगत की अति विशिष्ट उपाधि महामहोपाध्याय से सम्मानित किया।
यह मानद उपाधि प्रो0 रामचन्द्र पांडेय को उनके द्वारा संस्कृत एवं ज्योतिष जगत में उनके द्वारा किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।
प्रोo पाण्डेय ज्योतिष विभाग काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में ज्योतिष विभागाध्यक्ष एव संकाय प्रमुख पद को अलंकृत कर चुके हैं, प्रोo पाण्डेय ने अनेक वर्षों तक श्री जगद्गुरु रामन्दाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान में सवाई जयसिंह पीठ को भी सुशोभित किया है तथा आज भी अध्ययन अध्यापन एवं छात्रों के मार्गदर्शन में सतत तल्लीन रहते हुए शास्त्र सेवा कर रहे हैं।
इसके पूर्व में भी भारत सरकार की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल द्वारा वर्ष 2011 में राष्ट्रपति पुरष्कार एवं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि के सरकारों द्वारा अन्य अनेक सम्मानों से प्रोo पाण्डेय को सम्मानित किया जा चुका है।
इनके 50 से अधिक शोध पत्र तथा लगभग 15 ग्रंथ प्रकाशित है। इन्होंने 40 से अधिक शोध छात्रों का शोध निर्देशन किया है। 21 अप्रैल को श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के प्रांगण में विश्वविद्यालय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा प्राप्त इस उपाधि रूपी सम्मान से समग्र संस्कृत जगत प्रफुल्लित है।
Next Story