Archived

राजघाट की सीढ़ियों पर मिली युवक की अधजली लाश

राजघाट की सीढ़ियों पर मिली युवक की अधजली लाश
x

वाराणसी: आदमपुर थाना अंतर्गत राजघाट पर सीढ़ियों के पास आज सुबह एक युवक की अधजली लाश मिली है। युवक के पास एक आधा जला बेल्ट, एक पैर का मोजा, बाइक की चाबी और उसका आईडी कार्ड मिला है। उसके पास से मिले आईडो में उसका नाम सुनील सेठ पिता राम बाबू सेठ पता मध्यमेश्वर वाराणसी लिखा हुआ है। युवक की उम्र 35 साल है।


कल आधी रात के बाद ही लोगों ने इस लाश को यहां सीढ़ियों पर देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मालूम होता है कि किसी ने युवक की हत्या कर फिर उसको थोड़ा सा जलाकर यहां फेंक दिया है।

सुनील जायसवाल

Next Story