वाराणसी

वाराणसी में "सड़क सुरक्षा स्कूल शिक्षा" कार्यक्रम! मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक के नियमों को पालन करने की अपील..

Gaurav Maruti Sharma
23 Nov 2022 9:59 AM GMT
वाराणसी में सड़क सुरक्षा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम! मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक के नियमों को पालन करने की अपील..
x
वाराणसी में "सड़क सुरक्षा स्कूल शिक्षा" कार्यक्रम! मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक के नियमों को पालन करने की अपील..

वाराणसी के क्वींस इंटर कॉलेज में आज मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी के साथ वैलस्पन फाउण्डेशन ने "सड़क सुरक्षा स्कूल शिक्षा" कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने किया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि "सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे आप अपनी तो सुरक्षा करते ही हैं साथ ही साथ अपने प्रियजनों की भी सुरक्षा का दायित्व निभा सकते हैं।"

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में सड़क दुर्घटना एक अत्यंत गंभीर समस्या है। इसीलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि हमेशा सड़क पर चलते हुए सड़क के नियमों का पालन करें। प्रदेश में अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कार्यशाला हो रहा है ताकि स्कूली बच्चों में सड़क पर सुरक्षित व्यवहार संस्कार आरंभ से ही बने।

उन्होंने बताया कि 30 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर इन्हें भविष्य में सरकारी और व्यक्तिगत स्कूलों में प्रशिक्षकों के रूप में उपयोग किया जायेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा स्कूलों के बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया जाए। यह बच्चे सड़क सुरक्षा के विषय में समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।




इस अवसर पर मुस्कान फाऊंडेशन फॉर रोड सेफ्टी के ट्रस्टी डॉ मृदुला बसीम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के 12 स्कूलों के 30 शिक्षकों को सड़क सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। कार्यशाला के सहयोगी वैलस्पन फाउंडेशन द्वारा उनके सी.एस.आर. प्रोजेक्ट इस समय उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, बिहार, और हरियाणा में भी मुस्कान फाउंडेशन के साथ चलाए जा रहे हैं।

Next Story