Archived

संतों ने दुनिया को सदमार्ग दिखाया- सीएम योगी

संतों ने दुनिया को सदमार्ग दिखाया- सीएम योगी
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में जब सतगुरु रविदास जी महाराज गंगा में स्नान करने और दान देने का काम करते थे, पर एक दिन काम की वजह से वो नही जा पाये और अपने साथी संत को गंगा में दान देने को कहा। जब संत ने गुरु रविदास की दी हुई दान गंगा में डाला तो माँ गंगा ने खुद हाथ बढ़ाकर चढ़ावा लिया उसके बाद जब संत ने जाकर ये बाद संत रविदास जी को ये बताया तब उन्होंने कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा।



काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर स्थित है यहां के संत ने काशी की परंपरा को बनाये रखा है। हर प्रान्त हर जगह से लोग यहाँ आये है और यही तो आस्था है। देश यही उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम को जोड़ती है। जब इस आस्था से कोई खिलवाड़ करता है, तो चकनाचूर हो जाता है। उन्होने कहा कि भारत की योग परम्परा को संतो नें पूरी दुनिया में सर्वोच्च शिखर पर स्थापित किया है। योग के चमत्कार को अब यूनिस्को भी मानता है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं आना चाहते थे पर व्यस्तता के कारण वे नहीं आ पाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महान संत रविदास जी के 641 वीं जयती के अवसर पर बुधवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के पश्चात् सत्संग पण्डाल में अनुयायियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मानव-मानव में भेद नहीं होना चाहिए। हम सब का एक ही भाव है कि हम सब इस भारत के वासी है और भारत सुरक्षित होगा, समृद्ध होगा व खुशहाल होगा, तभी हम सब खुशहाल होगे। आप देखते होगे कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कही जाते है, तो उनका भारी सम्मान होता है। अमेरिका जाते है, तो पूरा अमेरिका स्वागत के लिए उमड़ जाता है। चीन और जापान में स्वागत होता है। दुनिया मे कही भी चुनाव होता है। जैसे अमेरिका या चीन हो। तो सब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते है। जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास के लिए काम कर रहे है, ऐसे ही काम करना है। उन्होने अनुयायियों से कहा कि आपकी आस्था एवं श्रंद्धा को देखते है, तो बहुत अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि इस अवसर पर रविदास जी महाराज से यही प्रार्थना करूँगा आप सभी के घर मे खुशहाली आये और आप लोग कुछ देने की क्षमता रखे। उन्होने बताया कि रविदास जयंती पर हमने स्कूलों में कहा की छुट्टी नही करे, बल्कि रविदास जयंती मनाये। उनके लिए कार्यक्रम होना चाहिए और उनके चमत्कारों में चर्चा होनी चाहिए। आज महान् संत रविदास जी के जयन्ती के अवसर पर एक साथ लाखो जगह पर कार्यक्रम हो रहे है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने विधायको और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस पवित्र स्थल पर विकास का नया खाका खीचा जाए। सुन्दरीकरण के लिये योजना बनाकर शासन को उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीरगोवर्धन को तीर्थ स्थल के रूप में विकसीत करने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

उन्होने संतो एवं अनुयायियों से कहा कि आप सब को आश्वश्त करता हु कि मेरी-आपकी परम्परा एक ही है गुरु परंपरा। धर्म की नगरी काशी में बुधवार को सन्त रविदास जी के 641 वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मन्दिर में मत्था टेका। जिसके बाद मंदिर प्रांगण के गेस्ट रूम में बैठ मंदिर से जुड़े सन्त के साथ यहां के बारे में विस्तृत जानकारी करने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी सहित जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इनके साथ बैठ कर बात कीजिये और क्षेत्र के कायाकल्प के लिए योजना बनाइये। सड़को के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र सुंदर दिखे इसके लिए सरकार अलग से धन देगी। ताकि इस पावन जगह का अच्छे तरीके से विकास हो सके।
मन्दिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री उत्तर प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह के अलावा प्रमुख सचिव सूचना एवं पयर्टन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, आईजी दीपक रतन, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आर0के0भारद्वाज के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वाराणसी दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनपद में संचालित विकास योजनाओं के साथ ही निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होने निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को हर हालत में पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह, विधायक उत्तरी रवीन्द्र जायसवाल, विधायक रोहनियॉ सुरेन्द्र नारायण सिंह, विधायक सेवापुरी नीलरतन पटेल, विधायक अजगरा कैलाशनाथ सोनकर के अलावा प्रमुख सचिव सूचना एवं पयर्टन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, आईजी दीपक रतन, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आर0के0भारद्वाज के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Story