Archived

माचिस.........

माचिस.........
x
बिजली विभाग मुरादाबाद का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बिजली विभाग मुरादाबाद का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पत्र की वजह से विभाग की खूब फजीहत भी हो रही है।
जी हां, शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर विभाग का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो सहायक अभियंता सुशील कुमार द्वारा कार्यालय सहायक पर महज एक रुपये की माचिस न लौटाने का आरोप लगाकर बाकायदा विभागीय पत्र जारी किया है।
नोटिस में कार्यालय सहायक मोहित को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि विभाग में कार्य का बोझ बढ़ने के कारण देर रात तक काम निपटाया जा रहा है। 23 जनवरी को आपके द्वारा 8 बजकर 40 बजे एक माचिस(जिसमे 19 तीलियां थीं)मांगी गई थी, जिसे मॉर्टीन सुलगाने के लिए रखा गया था, लेकिन खेद का विषय है कि 1 फरवरी तक भी आपके द्वारा माचिस नहीं लौटाई गई। इसके चलते रात बेरात बिजली जाने पर परेशानी हो रही है। इसलिए आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 3 दिन के अंदर उक्त माचिस वापस करना सुनिश्चत करें, ताकि भविष्य में कोई विवाद की स्थिति न बने और आपसी विश्वास भी बना रहे। अन्यथा किसी भी कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। अब महज एक रुपये की माचिस के लिए इतना कड़ा विभागीय पत्र जारी करना विभाग का फजीहत बनता जा रहा है।
दूसरी तरफ बिजली विभाग के वायरल पत्र पर यूपी पुलिस के अधिकारी ने चुटली ली है। यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी और डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने चुटकी लेते हुए वायरल पत्र के जवाब में ट्वीट कर लिखा कि "न दें तो बताइयेगा,विधिक कार्यवाही की जाएगी"। ट्विटर पर राहुल का यह जवाब काफी पसंद किया जा रहा है।
Next Story