
Archived
ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था पर SP ट्रैफिक सख्त,कई पर मुकदमा
शिव कुमार मिश्र
20 Feb 2018 9:39 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। शहर की ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसपी ट्रैफिक ने सख्त कदम उठाते हुए विकास के लिए खुदाई करा रही लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि चौकाघाट फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का एसएसपी ने तीन बार निरीक्षण किया। तीनों बार सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा कि दोनों तरफ सात-सात मीटर की सर्विस लेन बनवा दें। यातायात व्यवस्था के लिए 30 वालंटियर तैनात कर दें और रोजाना पानी का छिड़काव कराएं। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने एसएसपी के निर्देशों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई और आमजन को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस वजह से सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसी तरह मेघा इंजीनियरिंग और एल एंड टी के द्वारा पांडेयपुर क्षेत्र में पंचक्रोशी रोड पर खुदाई करा कर पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। मगर, दोनों संस्थाएं यातायात संचालन के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय पर ध्यान नहीं दे रही हैं जबकि इस संबंध में उन्हें कई बार आगाह किया गया। इस वजह से दोनों संस्थाओं के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं,भोजूबीर तिराहा के समीप स्थित विशाल मेगा मार्ट के संचालक द्वारा अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़ा कराकर आवागमन को अवरुद्ध किया जाता है। इसलिए शिवपुर थाने में विशाल मेगा मार्ट के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Next Story