Archived

BHU डाक्टर का कारनामा: हँसने की बात नही, है गम्भीर मसला .....

BHU डाक्टर का कारनामा: हँसने की बात नही, है गम्भीर मसला .....
x
ऊपर के दांत में दर्द था डाक्टर ने निकाल दिया नीचे का दांत
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। चुटकुलों में आप ने सुना होगा की डाक्टर साहब ने ऊपर के बजाए नीचे का दांत निकाल दिया है ,लेकिन अब ये चुटकला नही रह गया बल्कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के डाक्टर ने ये कारनामा कर दिखाया है। बीएचयू के ही एक छात्र का ऊपर के बजाय नीचे का दांत डॉक्टर ने निकाल दिया। जो हँसने की बात नही, लापरवाही का बेहद गंभीर मसला है।
बीएचयू से एमए कर रहे नील दूबे बहुत दिनों से दांतों की दर्द से परेशान थे। इलाज के लिए जब ट्रामा सेंटर गए तो दंत विभाग के डाक्टरो ने एक्सरे व अन्य जांच करा कर बताया कि ऊपर के दांत खराब है निकलवाना पड़ेगा।
नील का आरोप है कि दांत निकलवाने के लिए डा० एचसी बरनवाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने दांत निकलवाने के लिए मंगलवार को बुलाया। वह एक्स रे व जांच रिपोर्ट लेकर जब मंगलवार को पहुंचा तो डॉक्टर ने जबड़े में इंजेक्शन लगाकर ऊपर की बजाए नीचे वाला मजबूत दांत निकाल दिया।
आरोप है कि इस लापरवाही का कारण नील ने जब डा० एचसी बरनवाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि इतने मरीज आते है कि हम सबका ध्यान नही रख सकते और जो निकल गया है उससे आपको कोई नुकसान नही होगा।
पीड़ित ने बताया कि संक्रमित दांत से अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लेकिन डाक्टरो की लापरवाही के चलते मुझे अपने मजबूत दांतो को गवाना पड़ा। पीड़ित नील ने इस बावत लिखित शिकायत बीएचयू अस्पताल के एमएस से की है।
Next Story