वाराणसी

भाजपा विधायक के बेटे ने पीएम मोदी और सीएम योगी को कहे ये गंदे अपशब्द, केस दर्ज

Special Coverage News
7 Oct 2018 9:09 AM IST
भाजपा विधायक के बेटे ने पीएम मोदी और सीएम योगी को कहे ये गंदे अपशब्द, केस दर्ज
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि विधायक द्वारा ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया गया है. भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के पुत्र दीपक त्रिपाठी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है.

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. इसे लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के शोध छात्र इतेंद्र चौबे ने वाराणसी के लंका थाने में तहरीर देकर दीपक त्रिपाठी के खिलाफ गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कराया है.

इतेंद्र के मुताबिक, दीपक ने जानबूझ कर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की है.वायरल हुए ऑडियो में पीएम और सीएम सहित वाराणसी के एसएसपी और डीएम के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए हैं. ऑडियो में किसी को मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस संबंध में इंस्पेक्टर (लंका) ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Story