
Archived
IIT BHU में पहला गैस इंसुलेटेड विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन,पढ़ाई और शोध के लिए भी होगा मददगार
शिव कुमार मिश्र
14 Feb 2018 6:48 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।आईआईटी बीएचयू में 33/11 केवी के उपकेन्द्र का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव संगल ने किया। संस्थान के पाॅवर इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था मेसर्स श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा स्थापित यह पहला गैस इंसुलेटेड उपकेन्द्र है जो पूर्णतया डिजिटल तकनीक से जुड़ा हुआ है।
इसके जरिये संस्थान के सभी विभागों, हाॅस्टल और कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति के उपकरण की निगरानी, नियंत्रण और मेंटिनेंस का कार्य साॅफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर द्वारा एक ही कक्ष से संभव है।
संस्थान के पाॅवर इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने बताया कि यह उपकेन्द्र ऐसी डिजाइन से बना है जिससे संस्थान को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी। संस्थान में कोई भी छोटा सा फाॅल्ट आने पर 11 केवी का फीडर बंद करने की जरूरत नहीं रहेगी। इसी उपकेन्द्र से ही प्रभावित क्षेत्र की बिजली बंद कर दूसरी लाइन से पूरे इलाके को विद्युत आपूर्ति होती रहेगी। उपकेन्द्र में 6 एमवीए क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। संस्थान को विद्युत आपूर्ति 132 केवी साहूपुरी उपकेन्द्र से की जा रही है। इस उपकेन्द्र में कोई फाॅल्ट होने पर बीएचयू उपकेन्द्र से सप्लाई ली जा सकती है और बीएचयू उपकेन्द्र में दिक्कत होने पर संस्थान का उपकेन्द्र भी विश्वविद्यालय को विद्युत सप्लाई देने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण यह उपकेन्द्र इस क्षेत्र में पढ़ाई और शोध कर रहे छात्रों के लिए भी बेहद मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर एसपी सिंह, कुलसचिव डाॅ. एसपी माथुर, सहायक कुलसचिव डाॅ. अमित कुमार सिंह समेत अधिकारी, शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Next Story