Archived

बेखौफ बदमाशो ने युवक की गोली मारकर हत्या की

बेखौफ बदमाशो ने युवक की गोली मारकर हत्या की
x
एक तरफ राज्य के पुलिस मुखिया शहर में मौजूद है वही दूसरी तरफ बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। एक तरफ राज्य के पुलिस मुखिया शहर में मौजूद है वही दूसरी तरफ बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताया जाता है कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के दारानगर स्थित प्रकाश बीर मंदिर के पास संदीप यादव उर्फ सोनू (25) चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने संदीप को गोली मार कर फरार हो गए। गोली संदीप के गर्दन में लगी। क्षेत्रीय लोगो ने संदीप को मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र नाथ और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उधर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर संदीप के परिजन और इलाकाई लोगों ने मंडलीय अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशो की तलाश में जुट गयी है।
Next Story