Archived

यूपी के मंत्री का अपनी सरकार पर हमला, कासगंज हिंसा की जिम्मेदार योगी सरकार

यूपी के मंत्री का अपनी सरकार पर हमला, कासगंज हिंसा की जिम्मेदार योगी सरकार
x

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'योगी सरकार में बसपा और सपा से भी अधिक भ्रष्टाचार बढ़ गया है. इसके लिए यूपी के 75 जिलों में व्यापक आंदोलन करेंगे.


उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के अफसर बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं. 10 महीने से इस सरकार में घुट- घुट कर जी रहा हूं. सरकार बार-बार दबा रही है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा. मैं सत्ता का लोभी नहीं हूं, जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगा.


कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने छोटी कटिंग स्कूल के मैदान में सुहेलदेव की जयंती पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कासगंज की घटना प्रदेश सरकार के ही कुछ जिम्मेदार अधिकारीयों की वजह से घटी है. जिसके लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जिम्मेदार है.


मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि एंटी भू- माफिया के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. कई सालों से आबाद रहने के बाद उन्हें उजाड़ा जा रहा है. इसे सरकार और अधिकारी बंद करें,अन्यथा उनके खिलाफ भी जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी. सबका साथ- सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में जिले के ज्यादातर थानों पर सामान्य वर्ग के लोगों की तैनाती है. पिछड़ों का वोट चाहिए तो हिस्सा भी दो.


उन्होंने कहा कि आरक्षण के 27 फीसद में पिछड़ा, अतिपिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा का निर्धारण किया जाए. बिना निर्धारण नियुक्त का सुभासपा विरोध करेगी. थानों में किसी भी काम को कराने का रेट 500 से बढ़कर 5000 हो गया है. सरकारी दफ्तरों में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.आवास, शौचालय, राशन कार्ड बनाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है.


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम यूपीकोका कानून लाना चाहते थे, लेकिन विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, सपा और बसपा ने साथ नहीं दिया. वो लोग नहीं चाहते हैं कि अपराध घटे लोग अमन चैन से रहे. प्रदेश में हो रहे अपराध पर लगाम लगे.

Next Story