
Archived
UP पुलिस का सुझाव:मानेंगे तो रहेंगे सुरक्षित, भाग -1
शिव कुमार मिश्र
31 March 2018 10:11 AM IST

x
हम अपने-अपने घरों में बेफिक्र होकर सो पाते हैं, तो उसका पूरा श्रेय यूूपी पुलिस को जाता है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। यदि हम अपने-अपने घरों में बेफिक्र होकर सो पाते हैं, तो उसका पूरा श्रेय यूूपी पुलिस को जाता है। यूपी पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहती है।जनता की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद यूपी पुलिस ने अपनी वेबसाइट uppolice.gov.in पर पहले से ही महत्वपूर्ण सुुझाव जारी किया है। यकीन मानिए यह सुझाव मानने पर रहेंगे सुरक्षित-----
घर और कार्यालय पर क्या करें क्या न करें----
.घर/आफिस की सीमा को सुरक्षित बनाइये।
• इसे झाडी और पेड़ों से इस प्रकार सजाइये बाहर से अन्दर का दृश्य न देखा जा सके।
• जहां तक हो सके केवल एक दरवाजे का प्रयोग करें तथा अन्य दरवाजों को अन्दर से बन्द रखें जबकि निकलने के लिए एक रास्ता जरूर रहे।
• अपने टेलीफोन के पास महत्वपूर्ण करीबी थानों/कन्ट्रोल रूम जानकार पुलिस अधिकारी, मदद करने वाले पडोसी के टेलीफोन नम्बर रखें।
• कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के साथ सुरक्षा स्टाफ साथ आये तथा तब तक कार्यालय में रूका रहे जब तक कि एक दूसरे का अभिनन्दन/स्वागत सम्पन्न न हो जाय।
• अपने मित्रों को अपेक्षित उपस्थिति से पूर्व टेलीफोन पर वार्ता हेतु उत्साहित करे यह अनापेक्षित पुकारने/आनेवालों की संख्या को न्यूनतम करने में सहायक होगी।
• अपने निवास पर निगरानी हेतु कुत्ता रखिये।
• मुख्य द्वार तव तक न खोलें जब तक कि द्वार पर लगी मैजिक आई से देख कर आगंतुक को पहचान न लें।
• हर रात सोने से पहले अपने मकान के सभी खिड़की दरवाजों को चेक कर संतुष्ट हो लें कि यह अन्दर से भली-भांति बन्द है।
• अन्धेरे में मुख्य द्वार की लाइट को जलता छोड़ दें।
• घर-कार्यालय की कुंजियों को बड़ी सुरक्षा में रखें यदि चाभी खो जाती है तो नया ताला लगवायें।
• घर या मकान के पास उपस्थिति संदिग्ध मोटर वाहन की सूचना पुलिस को दें।
• अपने पड़ोसियों को भली-भांति पहचानें ताकि सामान्यता एक दूसरे के घर की निगरानी रख सकें।
• जब तक टेलीफोन कर्ता की पहचान सुनिश्चित न हो जाय तब तक किसी व्यक्ति या स्थान पर मिलने का निमंत्रण स्वीकार न करें।
• नौकरों को इस बात के लिए उत्साहित ना करें कि वह अपने दोस्तों /सम्बंधियों को आपके घर के अन्दर लायें।
• घर के सभी सदस्यों, नौकर एवं कार्यालय स्टाफ से कहें कि जिन व्यक्ति की सुरक्षा की जा रही है उसकी उपस्थिति के वारे में किसी को न बतायें और उनको भी जो भविष्य में अपरिचित मिलने वाले हों।
• असमय आने वाले संदिग्ध व्यक्ति को तब तक स्वीकार न करें जब तक कि आप उसे पहचान न लें। यदि कोई आगंतुक घर में घुसने का प्रयास कर रहा हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
• किसी भी प्रकार की हो रही निगरानी के आभास से सतर्क हो जाइये क्योंकि आतंकी व्यक्ति सामान्यतः हमला करने से पहले वह हमला करने वाले की क्षमता क्षमता को आंकता है।
Next Story