
Archived
सोनम बेवफा की तरह अब "अपराजिता सोनकर है बेवफ़ा", हो रहा है ट्रोल
शिव कुमार मिश्र
19 Nov 2017 11:21 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।सोशल मीडिया पर छाए "सोनम गुप्ता बेवफा है" का असर अब शायद नेताओं पर भी होने लगा है। बिहार में "नीतीश बेवफा है" का शोर मचने के बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसी ही बानगी देखने को मिली जब सपा के लोगो ने इन शब्दों के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर पर निशाना साधा और उन्हें बेवफा बता दिया।
बताया जा रहा है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। यहां होने वाले निकाय चुनाव से एक सप्ताह पहले सपा की युवा नेता और वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने सपा से किनारा कर लिया। सपा की महिला विंग का बड़ा चेहरा कही जाने वाली अपराजिता सोनकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया।
अपराजिता के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आने लगे है।सपा के लोग जहाँ उनका खूब मज़ाक उड़ा रहे है। तो वही उनको सोनम गुप्ता की तरह से ही "अपराजिता बेवफा है", बताते हुए जमकर निशाना साध रहे हैं। यही नही कई सपाइ तो धोखेबाज कहते हुए अभद्र टिका-टिप्पणी भी कर रहे है।
अपराध की श्रेणी में आता है कमेंट: वरिष्ठ अधिवक्ता नमिता झा
देखा जाए तो सोशल मीडिया पर जब से "'सोनम बेवफा है" का ट्रेंड चल गया है। लोग अपनी भड़ास निकालने और मजे लेने के लिए इस तरह के कमेंट करने लगे हैं जो कि भारतीय कानून के अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। जिसमे सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
Next Story