
Archived
वाराणसी पुलिस ने किया ऐसा काम, 60 चेहरों पर आई मुस्कान
शिव कुमार मिश्र
19 April 2018 6:41 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। जनपद की साइबर सेल टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 60 मोबाइल फोन को बरामद किया है। गुरुवार को बरामद मोबाइल फोन को पुलिस मोबाइल मालिकों को सौंप दिया।
एसएसपी आरके भरद्वाज ने खो जाने/गिर जाने/ छूट जाने वाले मोबाइलों को एक अभियान चला कर बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में एक टीम गठित करने का आदेश दिया गया था। प्रभारी सर्विलांस सेल राजीव सिंह इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए अपनी टीम को प्रोत्साहित किया और अथक परिश्रम कर 60 अदद मोबाइल बरामद कर लिया ।
एसएसपी ने बताया कि 60 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। बरामद मोबाइलों की गुमशुदगी दर्ज कराने वाले आवेदकों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया है। फोन वापस पाकर लोगो के चेहरों पर मुस्कान आ गई । उन्होंने एसएसपी और साइबर सेल टीम को धन्यवाद देकर पुलिस की प्रशंसा की।
Next Story