वाराणसी

बनारस पुलिस की बदलती तस्वीर, मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया त्योहार

Special Coverage News
9 Oct 2019 4:59 PM IST
बनारस पुलिस की बदलती तस्वीर, मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया त्योहार
x

आम तौर पर पुलिस का नाम आते ही जनता के मन में नफरत भर जाती है. दरअसल हम बात कर रहे हैं पुलिसिंग की. अपराधियों से सख्ती से पेश आने वाले पुलिसवालों के पीछे एक कोमल मन भी है जो अक्सर दिखाई भी देता है.

माजरा कुछ यू है, विजयादशमी के दिन बनारस के कचहरी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सुनील यादव, तरूण कश्यप, मुख्य आरक्षी बृजेश सिंह और आरक्षी भरत राय ने मेला घुमने आये तकरीबन 200 मूकबधिर बच्चों को मेला घुमाया व मिठाई खिलाई. पुलिसवालों के इस व्यवहार से बच्चे गदगद हो उठे.





Next Story