उत्तर प्रदेश

JNU की वीसी शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित की प्रेस रिलीज में वरुण गांधी ने निकाली गलती, कह दी ये बड़ी बात

Special Coverage Desk Editor
8 Feb 2022 12:23 PM IST
JNU की वीसी शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित की प्रेस रिलीज में वरुण गांधी ने निकाली गलती, कह दी ये बड़ी बात
x
सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर रही शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने सोमवार को जेएनयू के कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण किया. वह जेएनयू की पहली महिला वीसी हैं. इस बीच बीजेपी नेता वरुण गांधी ने उनके हस्ताक्षर वाली प्रेस रिलीज में व्याकरण संबंधी कई गलतियां निकाली है और कहा है कि ऐसी औसत नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.

प्रो. शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने सोमवार को जेएनयू के कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण किया. वह जेएनयू की पहली महिला वीसी हैं. इस बीच बीजेपी नेता वरुण गांधी ने उनके हस्ताक्षर वाली प्रेस रिलीज में व्याकरण संबंधी कई गलतियां निकाली है और कहा है कि ऐसी औसत नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का नया कुलपति नियुक्त किया है. इस पद पर उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिये है. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


Next Story