उत्तर प्रदेश

विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जल्द बढ़ेगा मानदेय

Arun Mishra
22 Sept 2025 7:25 PM IST
x
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह की मुलाकात हुई।

आज नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह की मुलाकात हुई। विक्रम सिंह ने स्पेशल कवरेज न्यूज को बताया कि, "पूज्य महाराज जी आज बहुत प्रसन्न मुद्रा में थे और आज उन्हीं की प्रोट्रैट हमने उन्हें भेट की। जो प्रोट्रेट हमारे गोरखपुर के चरगावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कला अनुदेशक शारदा सिंह जी ने बनाई थी।

आज पूज्य महाराज श्री ने उस पोर्ट्रेट की काफी तारीफ की और कला अनुदेशक शारदा सिंह जी को बधाई भी दिया। और कहा कि आप सभी अनुदेशक बहुत मेहनत कर रहे है और सरकार आप सभी को बहुत कुछ देने जा रही है जो आप सभी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

हमने पूज्य महाराज श्री से वादा किया कि उत्तर प्रदेश का 25000 अनुदेशक परिवार हमेशा आपके आदेश और निर्देश का पालन करने के लिए कृत संकल्पित है।"

आपको बताते चलें कि पिछले 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनुदेशक, शिक्षामित्र, रसोइयों और शिक्षकों कैशलेश इलाज की सुविधा देने की घोषणा की थी और साथ अनुदेशक, शिक्षामित्रों के बढ़ोतरी की भी घोषणा किया था।

उसी घोषणा के लिए धन्यवाद देने के लिए विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री से गोरखनाथ मंदिर मुलाकात की।


5 सितंबर को मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

5 सितंबर को मुख्यमंत्री ने कहा था कि, प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों सहित शिक्षामित्रों, अनुदेशक और रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इससे लगभग 9 लाख परिवार लाभान्वित होंगे साथ ही घोषणा की कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद सरकार इस पर निर्णय लेकर सकारात्मक कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी शिक्षक परिवारों की भी सरकार पूरी देखभाल कर रही है क्योंकि वे भी शिक्षा मिशन का अहम हिस्सा हैं।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story