उत्तर प्रदेश

प्रेमी के साथ मिलाकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को ऐसे लगाया ठिकाने

Sakshi
16 March 2022 6:19 PM IST
प्रेमी के साथ मिलाकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को ऐसे लगाया ठिकाने
x

उत्तर प्रदेश में पत्नी द्वारा ही अपने पति को मौत के घाट उतार देने की सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया है। बता दें कि यहां अमेठी जिले के थाना क्षेत्र के पूरे फल्लू पांडेय मजरे महोना पूरब निवासी युवक का शव बीते मंगलवार की रात खेत में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पूरे फल्लू निवासी 42 वर्षीय राकेश पांडेय पुत्र रामप्रकाश का शव मंगलवार की रात लगभग दस बजे गांव के बाहर सरसों के खेत में पाया गया। मृतक के सिर और गले पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान थे। घटना की सूचना मृतक के भाई अजय पांडेय ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक की पत्नी सावित्री पर किसी व्यक्ति के साथ मिलकर राकेश की हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया।

इस संबंध में एसओ निर्मल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मृतक की पत्नी सावित्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी महिला द्वारा मंगलवार को दिन में ही प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और बांके से पति की हत्या कर दिया गया था। शाम को अंधेरा होने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया। घटना में महिला का साथ देने वाले युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Next Story