उत्तर प्रदेश

लखीमपुर मामले पर बोले योगी आदित्यनाथ : जो भी दोषी होगा, उच्च दंड दिया जाएगा

Desk Editor
4 Oct 2021 10:54 AM GMT
लखीमपुर मामले पर बोले योगी आदित्यनाथ : जो भी दोषी होगा, उच्च दंड दिया जाएगा
x

लखनऊ : कल उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री के काफिले के बाद लखीमपुर खीरी में हुए बवाल को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि, "जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।"

मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इन्तजार करें।

Next Story