उत्तर प्रदेश

Tokyo Olympics में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए किसे मिलेगा कितना इनाम?

Arun Mishra
13 Aug 2021 3:37 AM GMT
Tokyo Olympics में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए किसे मिलेगा कितना इनाम?
x
योगी सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है. योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत की ओर से स्वर्ण पदक पाने वालों को 2 करोड़, रजत पदक पाने वालों को 1.50 करोड़ और कांस्य को एक करोड़ रुपये देगी. इसके अलावा ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली महिला हॉकी टीम के हर सदस्य को भी सरकार द्वारा 50- 50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.

प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये तथा टीम के अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. कुश्ती खेल के लिए दीपक पुनिया को 50 लाख रुपये, गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक को 50 लाख रुपये की राशि दी जायेगी.

यूपी के 8 खिलाड़ियों को मिलेंगे 25 लाख रुपये

इनके अलावा उत्तर प्रदेश से आलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 08 खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा. कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के कुल 19 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. साथ ही टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये तथा टीम के अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.

Next Story