उत्तर प्रदेश

एक्शन मोड़ में सीएम योगी, अधिशासी अभियंता को किया बर्खास्त, गबन के 77 लाख रुपये वसूलने का आदेश

Arun Mishra
23 April 2022 2:12 PM GMT
एक्शन मोड़ में सीएम योगी, अधिशासी अभियंता को किया बर्खास्त, गबन के 77 लाख रुपये वसूलने का आदेश
x
उत्तर प्रदेश में जब योगी सरकार 2.0 आई है तब से सीएम योगी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जब योगी सरकार 2.0 आई है तब से सीएम योगी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. सीएम योगी ने अधिशासी अभियंता को गंंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित चल रहे अधिशासी अभियंता को बर्खास्त कर दिया, साथ ही 77 लाख रुपये से अधिक की गबन की राशि उक्त अधिकारी से वसूलने के भी आदेश दिये हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि झांसी स्थित बेतवा नहर परियोजना में तैनात अधिशासी अभियंता को गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप जांच में सही पाये जाने पर बर्खास्त किया गया है। सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झांसी प्रखंड में तैनात अधिशासी अभियंता संजय कुमार को सेवा से हटाये जाने का आदेश पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट में बताया गया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वित्तीय अनियमितता से जुड़ी राशि 77 लाख 41 हजार 130 रुपये उक्त अधिकारी से वसूल भी की जायेगी। गौरतलब है कि झांसी प्रखंड में बेतवा नहर, झांसी में तैनात कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। निलंबन के दौरान आरोपों की जांच किये जाने पर उन्हें उक्त राशि के व्यय में गंभीर अनियमितता बरते जाने का दोषी पाये जाने पर सेवा से हटाये जाने का आदेश जारी हुआ है।

Next Story