उत्तर प्रदेश

योगी पुलिस का थर्ड डिग्री,यूपी पुलिस का कारनामा जानकर आप भी रह जाएंगे दंग।

Desk Editor
3 Aug 2022 1:27 PM GMT
योगी पुलिस का थर्ड डिग्री,यूपी पुलिस का कारनामा जानकर आप भी रह जाएंगे दंग।
x

योगी पुलिस का कारनामा चर्चा में बने रहने के लिए बस्ती पुलिस ने मानवता को फिर किया शर्मसार , कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम पर नाबालिग बच्चे ने लगाए थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप चोरी के मामले में नाबालिग बच्चे के साथ अमानवीयता की हुई हद पुलिस ने बच्चे के गुप्तांग में डाला पेट्रोल, ब्लेड से हाथ भी काटा: पीड़ित

कोतवाली थाने में चोरी के आरोप में स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवक को पकड़ा था ,पीड़ित बच्चे के परिजनों ने दोषी पुलिस वालो पर कार्यवाही की किया मांग, पीड़ित

युवक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती था पीड़ित परिवार पर स्वाट टीम औऱ कोतवाली पुलिस मिलकर दबाव बना रही है ,सुलह करने का पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य टीम को किया भंग और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं एडिशनल एसपी।

जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बार-बार दावा कर रही है कि ,उप पुलिस पहले की तरह नहीं है उप पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए योगी सरकार की छवि धूमिल करने से भी गुरेज नहीं करती है,

ताजा मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनहनडीह गांव के निवासी संतराम ने कोतवाली पुलिस और सा टीम के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित जिले के पुलिस के आला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया कहा कि मेरा लड़का सुजीत जो नाबालिक है 25 जुलाई को रात लगभग 2 बजे कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा मेरे नाबालिक बच्चे सुजीत को उठा कर लेकर आए और कहे कि हम अभी पूछताछ कर बच्चे को छोड़ देंगे नाबालिग युवक के पिता संतराम द्वारा जब दो-तीन दिन बीत गया और पुलिस युवक को छोड़ी नहीं तो पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पत्र भेजा इसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा नाबालिग युवक सुजीत के पिता संतराम पर दबाव बनाया गया की सकुशल आपके बच्चे को मैं हैंडोवर कर रहा हूं मत कर रहा हूं आप सुपुर्दगी नामा लिख कर दीजिए उसके बाद हम बच्चे को आपको देंगे पीड़ित परिवार के पिता ने बच्चे को देखते ही रो रो कर गिर पड़े साथ ही बच्चे की हालत इतना खराब थी जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा था वही पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को विलेज से हाथों में मारा गया गुप्तांगो में पेट्रोल छोड़ा गया साथ ही लाठी-डंडों से इतना मार दिया गया है कि उसकी हालत गंभीर है डॉक्टर बता रहे हैं अंदरूनी चोट बहुत आई है, शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई कहीं ना कहीं अगर इस घटनाक्रम की जांच हुई तो कई उच्च अधिकारी भी चपेट में आ सकते हैं

वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्वीट के माध्यम से एक शिकायती पत्र आया था उसकी जांच एडिशनल एसपी बस्ती कर रहे हैं, अपनी कुर्सी बझता देख पुलिस कप्तान ने आनन-फानन में स्वाट टीम को भंग कर दिया गया है ।

जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ,

लेकिन सबसे बड़ा सवाल जांच कब तक होगा और कार्रवाई कब तक होगी यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है क्योंकि पुलिस से जुड़ा हुआ मामला है,

Next Story