उत्तराखण्ड

हरिद्वार- एक युवक व दो युवतियों ने गंगनहर में लगाई छंलाग

Shiv Kumar Mishra
8 Dec 2020 9:58 AM IST
हरिद्वार- एक युवक व दो युवतियों ने गंगनहर में लगाई छंलाग
x

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत मंगलौर क्षेत्र के नारसन से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां तीन लोगों ने गंगनहर में छंलाग लगा दी। जिनमें एक युवक व दो युवतियां शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों युवतियों की तलाश जारी है। लापता दोनों युवतियां आपस में सगी बहनें है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मंगलौर में नारसन के पावर हाउस पर एक युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी उन्हें बचाने के लिए मौके पर मौजूद युवती की बहन भी गंगनहर में कूद गई। सूचना पर तुरंत पुलिस प्रशासन की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचीं और अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है मृतक युवक उज्जवल तथा युवतियां तीनों आपस में मित्र थे। उज्जवल स्थानीय एक पेपर मिल में कार्य करता था जबकि युवतियां भी फैक्ट्री में कार्य करती थी। पुलिस के मुताबिक घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर देर सांय तक पुलिस प्रशासन की टीम गोताखोरों के साथ लापता युवतियों की तलाश में जुटी हुई थी।

Next Story