उत्तराखण्ड

उत्तराखंड चुनाव को लेकर केजरीवाल के बड़े ऐलान- 6 महीने में 1 लाख नौकरियां और हर महीने 5 हजार का भत्ता

Arun Mishra
19 Sep 2021 9:48 AM GMT
उत्तराखंड चुनाव को लेकर केजरीवाल के बड़े ऐलान- 6 महीने में 1 लाख नौकरियां और हर महीने 5 हजार का भत्ता
x
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की ही है

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की ही है, उनका कहना है कि छह महीने में एक लाख नौकरियां और हर महीने पांच हजार का भत्ता दिया जाएगा। संडे को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाया जाएगा साथ ही यहां रोजगार बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड को बने 21 साल हो गए, इन 21 सालों में नेताओं और पार्टियों ने लूटने में कोई कसर नही छोड़ी।पिछले कुछ महीनों से 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में ठीक करने का प्लान बना रहे है।

कैसे रोज़गार, स्कूल ,बिजली ,सड़क खेती सबको ठीक किया जाएगा, युवा बहुत ज़्यादा दुखी हैं, हर युवा को रोज़गार चाहिए और ये हो सकता है। बस अच्छी नीयत वाली सरकार चाहिए, साथ ही अरविंद केजरीवाल ने चार धाम की यात्रा होने पर बधाई दी।

इस दौरान केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं, एक नजर इनपर-

1. आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के हर घर में बेरोजगार युवा के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा

2. जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर परिवार से एक युवा को ₹5000 महीने दिए जाएंगे

3. सरकार में और प्राइवेट में 80 फ़ीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगी

4. सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी

5. उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा, जहां नौकरी देने वाले और लेने वाले आपस में मिल सके

6. एक अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा जो रोजगार और पलायन के मामले देखेग- रोजगार और पलायन मंत्रालय


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story