उत्तराखण्ड

बंदूकबाज विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भाजपा ने की बड़ी कार्यवाई

Sujeet Kumar Gupta
17 July 2019 4:27 PM IST
बंदूकबाज विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भाजपा ने की बड़ी कार्यवाई
x

उत्तराखंड। उत्तराखंड के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भाजपा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा से निकाले जाने के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि अब प्रणव भविष्य की राजनीति के लिए किस दल का दामन थामेंगे। रिवॉल्वनर और शराब के साथ डांस करने वाले बीजेपी के विवादास्पद निलंबित विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के तीन हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में चैंपियन दोनों हाथों में हथियार लेकर साथियों के साथ नाचते, अश्लील भाषा का प्रयोग करते और उत्तराखंड को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे। उत्तराखंड में काफी हचलच मचाने वाले इस विडियो ने दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व को नाराज कर दिया था। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था । सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के पार्टी प्रमुख अजय भट्ट को निर्देश दिया कि वह प्रणव के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें।

Next Story