चम्पावत

बेरोजगारों को बड़ा झटका, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगाई आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक

Shiv Kumar Mishra
15 Aug 2022 5:50 AM GMT
बेरोजगारों को बड़ा झटका, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगाई आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक
x

UKSSSC घोटालाः पेपर लीक प्रकरण में विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग की फारेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी।

दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया था इसी क्रम में 4200 नियुक्ति आयोग ने निकाली थी। सभी पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

यह प्रमुख भर्तियां लटकीं

■ फॉरेस्ट गार्ड- 894

■ पटवारी लेखपाल भर्ती- 520

■ पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521

■ पुलिस एसआई भर्ती- 272

■ लैब असिस्टेंट भर्ती-200

-स. लेखाकार रि-एग्जाम-662

-उत्तराखंड जेई भर्ती-76

-गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती-100

Next Story