देहरादून

IAS दीपक रावत ऊर्जा निगम MD क्यों नहीं बनना चाहते?

Shiv Kumar Mishra
24 July 2021 6:41 AM GMT
IAS दीपक रावत ऊर्जा निगम MD क्यों नहीं बनना चाहते?
x

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आईएएस अधिकारियों द्वारा तबादले समेत अन्य मामलों पर दबाव ना देने को लेकर चिट्ठी भिजवा रहे हैं कार्मिक विभाग से वही अब एक बात और सामने आई है कि कैसे आईएएस अधिकारी सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी उठाना ही नहीं चाहते जी हां आईएएस अधिकारी दीपक रावत को ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया लेकिन आदेश जारी होने के 4 दिन बाद भी उन्होंने अब तक प्रबंध निदेशक पद पर जॉइनिंग नहीं ली है

खबर है कि दीपक रावत इस पद पर काम नहीं करना चाहते जिसके बाद यूपीसीएल पर्टिकुलर उरेडा में प्रबंध निदेशक पद पर किसी नए चेहरे को लेकर तलाश शुरू हो गई है आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी खबरें कबीर चर्चाओं में रही थी हरक सिंह रावत ना केवल ऊर्जा विभाग में सौजन्य को लाए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं बल्कि प्रबंध निदेशक के तौर पर दीपक रावत की नियुक्ति भी उनकी नाराजगी की वजह मानी गई

खबर है कि आईएएस दीपक रावत भी प्रबंध निदेशक पद पर नहीं रहना चाहते माना जा रहा है की एमडी पद पर हरक सिंह विभागीय अधिकारियों में से किसी को लाना चाहते हैं इसलिए उनकी नाराजगी बनी हुई थी

Next Story