उत्तराखण्ड

AAP को बड़ा झटका, उत्तराखंड में CM फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा

Arun Mishra
18 May 2022 1:38 PM GMT
AAP को बड़ा झटका, उत्तराखंड में CM फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा
x
अजय कोठियाल ने फरवरी 2022 में गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे.

आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री (CM) फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. कर्नल अजय कोठियाल ने अपना इस्तीफा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.

कर्नल अजय कोठियाल ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं 19 अप्रैल 2021 में पार्टी में शामिल हुआ था. और अब 18 मई 2022 को पार्टी छोड़ रहा हूं. अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी ने करीब 13 महीने तक रहे. उन्होंने केजरीवाल को पत्र में लिखा है कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्ध सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पद से त्याग पत्र दे रहा हूं.


अजय कोठियाल ने फरवरी 2022 में गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे. वे तीसरे नंबर पर रहे थे. यहां से भाजपा के सुरेश चौहान चुनाव जीते थे. अजय को सिर्फ 5 हजार ही वोट मिले थे. बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना में रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के 26 साल सेना को दिए हैं. उनके शौर्य के कई किस्से आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं.

Next Story