उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मे मौसम विभाग ने प्रदेश मे येलो अलर्ट किया जारी, इन जिलो मे भीषण बारिश का अनुमान।

Desk Editor
30 July 2022 7:58 AM GMT
उत्तराखंड मे मौसम विभाग ने प्रदेश मे येलो अलर्ट किया जारी, इन जिलो मे भीषण बारिश का अनुमान।
x

देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य की राजधानी देहरादून ,हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने आज सुबह चेतावनी जारी करते हुए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर कहा कि इन जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती उत्तराखंड राज्य के मौसम विभाग देहरादून ने राज्य में अगले 48 घंटे यानि 31 जुलाई तक राज्य के कई पर्वतीय व मैदानी जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 30 जुलाई को राज्य के देहरादून ,नैनीताल , टिहरी , पौड़ी , चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है । इसके अलावा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।

Next Story