पौड़ी

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी का शव जब इस हाल में मिला तो देखकर रो पड़े लोग!

Shiv Kumar Mishra
24 Sep 2022 5:57 AM GMT
Ankita Bhandari, Ankita Bhandari Murder Case, Ankita Bhandaris body recovered, Ankita Bhandari Rishikesh, Ankita Bhandaris murderer, Ministers son killed, BJP leaders son, Minister Vinod Arya, Uttarakhand News, Uttarakhand Hindi News
x

Ankita Bhandari, Ankita Bhandari Murder Case, Ankita Bhandari's body recovered, Ankita Bhandari Rishikesh, Ankita Bhandari's murderer, Minister's son killed, BJP leader's son, Minister Vinod Arya, Uttarakhand News, Uttarakhand Hindi News

Ankita Bhandari, Ankita Bhandari Murder Case, Ankita Bhandari's body recovered, Ankita Bhandari Rishikesh, Ankita Bhandari's murderer, Minister's son killed, BJP leader's son, Minister Vinod Arya, Uttarakhand News, Uttarakhand Hindi News

ऋषिकेश: पिछले 18 सितम्बर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी।

इस संदर्भ में परिजनों द्वारा दिनाँक 21.09.2022 को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार दिनाँक 22.09.2022 को उक्त मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया। युवती लापता होने की घटना का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक, पौड़ी को घटना की त्वरित जांच-पड़ताल के लिए निर्देशित किया गया था।

उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है।

पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत DGP उत्तराखण्ड महोदय के दिशानिर्देशन में मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित SDRF टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही SDRF डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही थी।

वही आज प्रातः SDRF रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया । परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।

100 की पहचान होने के बाद हर्षिता भंडारी केशव को ऋषिकेश एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है डॉक्टरों की टीम द्वारा 3:00 बजे तक पोस्टमार्टम कर अंकिता केशवपुर परिजनों को शुभ कर दिया जाएगा, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंकिता हत्याकांड में कई और खुलासे हो सकते हैं।

आपको बता दें कि बीती रात 12:00 बजे से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया जा रहा है वनंत्रा रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। रिजल्ट को नेस्तनाबूद करने के लिए 203 बुलडोजर और लगाए जा सकते हैं।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा है की आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

Next Story