पौड़ी

चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, Corona ने छीन ली जिंदगी

Shiv Kumar Mishra
21 May 2021 7:57 AM GMT
चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, Corona ने छीन ली जिंदगी
x
पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया.

चिपको आंदोलन के प्रणेता पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा (94 वर्षीय) का शुक्रवार दोपहर 12 बजे निधन हो गया. सुंदर लाल बहुगुणा कोविड संक्रमित थे.

जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती 94 वर्षीय पर्यावरणविद सुंदलाल बहुगुणा को कोविड निमोनिया हुआ था. सिपेप मशीन सपोर्ट पर उनका ऑक्सीजन सेचूरेशन लेवल 86 फीसदी पर आ गया था.

आठ मई को हुए थे भर्ती

94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने पर गत आठ मई को एम्स में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया, उनका उपचार कर रही चिकित्सकों की टीम ने इलेक्ट्रोलाइट्स व लीवर फंक्शन टेस्ट समेत ब्लड शुगर की जांच और निगरानी की सलाह दी थी.

Next Story