पौड़ी

उत्तराखंड जा रहे हैं तो होशियार, वरना हाईटेक केमरा काट देगा आपकी गाडी का चालान

Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2021 10:32 AM GMT
उत्तराखंड जा रहे हैं तो होशियार, वरना हाईटेक केमरा काट देगा आपकी गाडी का चालान
x

उत्तराखंड (Uttarakhand)में प्रवेश करने वाले हर वाहन पर अब परिवहन विभाग के सिपाहियों की बजाए हाईटेक कैमरो से होगी निगरानी। जिसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि वाहनों के टैक्स से लेकर सभी तरह के बिलों की भी जांच परिवहन विभाग के सिपाही करते है लेकिन अब परिवहन विभाग इसकी जगह एएनपीआर कैमरेऔरआईपी इनेबल्ड कैमरे लगाने जा रहा है। इसके साथ इस हाईटेक कैमरा ऑटोमेशन से चालान(Challan) भी काटा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब जितने भी वाहन उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करेंगे उन सभी की जांच अब हाईटेक कैमरो के द्वारा होगी जिसके अंतर्गत वाहनों के टैक्स से लेकर सभी तरह के बिलों की जांच में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उक्त वाहन का ऑटोमेटिक चालान काट लिया जाएगा । बताते चलें कि इससे पहले इस प्रकार की व्यवस्था दिल्ली और यूपी के शहरों में लागू की जा चुकी है।

Next Story