Archived

बीजेपी के जनता दरबार में खाया जहर, मच गया हडकम्प

बीजेपी के जनता दरबार में खाया जहर, मच गया हडकम्प
x
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि काठगोदाम की नई कालोनी के रहने वाले प्रकाश पांडेय ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्टर है और उसे 2016 में नोटबंदी के कारण कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा.

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के जनता दरबार में उस समय हालत अचानक बिगड़ गये जब उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जहर खा कर एक व्यक्ति पहुंचा. हालांकि उस व्यक्ति ने कहाँ जहर खाया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि काठगोदाम की नई कालोनी के रहने वाले प्रकाश पांडेय ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्टर है और उसे नोटबंदी के कारण कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा. उनियाल ने कहा कि उस व्यक्ति ने कहा कि वह फाइनेंस कंपनियों से लिए गए रिण का भुगतान नहीं कर पाया और वह उसके रिण के ब्याज की छूट मांगने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिख चुके हैं.


मंत्री ने कहा कि जब वह अपनी कहानी सुना रहा था, वह गिर गया. पार्टी कार्यकर्ता उसे मेरी कार में दून अस्पताल के आईसीयू में ले गए. उनियाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने पार्टी कार्यालय आने से पहले जहर पी रखा था. अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि पांडेय की हालत गंभीर है और उन पर नजर रखी जा रही है.

आपको बता दें कि अब देखते है इन सब सरकारी फरमानों का असर कब सही दिखाई देगा. लेकिन इतना तो तय हो गया है कि मौजूदा समय में जिदगी जीना एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है.

Next Story