उत्तराखण्ड

Uttarakhand CM : पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान

Arun Mishra
21 March 2022 12:11 PM GMT
Uttarakhand CM : पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान
x

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने मुहर लगाई है. देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने यह घोषणा की. नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे. हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री का ताजा पुष्कर सिंह धामी के सिर बांधा.

इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नई सरकार के गठन पर मंथन हुआ था. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटें अपने नाम की हैं. पार्टी अब पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों को 2-2 सीटें हासिल हुईं.



Next Story