उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, ये विधायक बीजेपी में होगा शामिल

Arun Mishra
12 Sep 2021 3:51 AM GMT
विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, ये विधायक बीजेपी में होगा शामिल
x
आपको बता दें दिल्ली में अनिल बूलनी, सीएम पुष्कर धामी की मौजूदगी में शामिल होंगे.

उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका लगा है क्योकिं आज दिल्ली में भाजपा का दामन थामेंगे विधायक राजकुमार. बता दें उत्तराकाशी के पुरोला से कांग्रेस विधायक है राजकुमार और 2017 में पुरोला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे राजकुमार. आपको बता दें दिल्ली में अनिल बूलनी, सीएम पुष्कर धामी की मौजूदगी में शामिल होंगे.

विधायक राजकुमार पहले भाजपा नहीं थे वह 2007 में पहली बार सहसपुर सुरक्षित सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2012 में उन्होंने पुरोला से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. 2017 में कांग्रेस में चले गए थे और पुरोला सीट से विधायक चुने गए थे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे पर होने के कारण शनिवार को पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा ज्वाइन करने का कार्यक्रम टल गया था.

उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि स्वयं उन्होंने और कांग्रेसी अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विधायक राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है हम उनसे संपर्क की कोशिश में है.

Next Story