उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

Arun Mishra
14 Dec 2021 11:24 PM IST
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
x
स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी था. घटना में मंत्री को मामूली चोटें आईं हैं.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत घायल हो गए हैं. दरअसल, थलीसैंण से देहरादून जाते समय उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी था. घटना में मंत्री को मामूली चोटें आईं हैं. उधर, घटना की जानकरी मिलने के बाद उन्हें तुरंत पाबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका चिकित्सकीय उपचार चल रहा है.

बता दें, मंगलवार दिन में स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों और गर्भवती महिलाओं को 100 किमी दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यहां अल्ट्रासाउंड मशीन होने से लोगों को दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी. इसके बाद डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इंटरनेट सेवा व वेबसाइट का शुभारंभ किया. उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन का शिलान्यास भी किया. भवन का निर्माण 428.45 लाख की लागत से किया जाएगा.

सीएम ने फोन कर जाना हाल

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से टेलीफोन पर बात की. सड़क दुर्घटना के बाद उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं हैं.

Next Story