उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में AAP को बड़ा झटका, CM उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल

Arun Mishra
24 May 2022 12:21 PM GMT
उत्तराखंड में AAP को बड़ा झटका, CM उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल
x
आपको बता दें कि कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री (CM) उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कर्नल कोठियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की। पार्टी ज्वाइन करने के बाद कोठियाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में जीत होगी। आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल के साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पिछले बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था। कोठियाल का कहना है कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं सहित युवाओं की भावनाओं के चलते उन्होंने आप से इस्तीफा दिया था।

Next Story