वीडियो

आज़म खान 23 महीने बाद हुए रिहा, बेटे अदीब ने किया स्वागत

Arun Mishra
23 Sept 2025 9:11 AM IST
x
शिवपाल यादव लेने पहुंचेंगे जेल

सीतापुर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आज़म खान को बड़ी राहत मिली है। करीब 23 महीने जेल में रहने के बाद मंगलवार को उन्हें सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। इस मौके पर उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आज़म खुद पिता को लेने पहुंचे।

जेल से बाहर आते ही आज़म खान का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

क्यों थे जेल में बंद?

आज़म खान पर ज़मीन कब्ज़ा, फर्जी दस्तावेज़ और कई आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज थे। इन्हीं मामलों में उन्हें 2022 में जेल भेजा गया था। हालांकि कई मामलों में उन्हें पहले ही ज़मानत मिल चुकी थी, लेकिन कुछ गंभीर आरोपों के कारण उनकी रिहाई लंबे समय तक अटकी रही।

राजनीतिक महत्व

आज़म खान की रिहाई को समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। रामपुर और आसपास के इलाकों में उनका मजबूत जनाधार है। माना जा रहा है कि अब उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी से सपा की रणनीति को नई दिशा मिलेगी।

सीतापुर जेल पहुंचे बेटे ने कहा –

“पिता की रिहाई हमारे परिवार ही नहीं बल्कि पूरे रामपुर के लिए खुशी का दिन है। हमने हमेशा न्याय में भरोसा रखा और आखिरकार न्याय मिला।”

भीड़ का जनसैलाब

रिहाई के मौके पर जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी। कई लोग हाथों में सपा के झंडे और बैनर लिए खड़े दिखे। आज़म खान के जेल से बाहर आते ही नारेबाज़ी और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

आगे की राह

अब देखने वाली बात होगी कि आज़म खान जेल से बाहर आने के बाद सक्रिय राजनीति में कितनी तेजी से वापसी करते हैं और उत्तर प्रदेश की सियासत में उनकी क्या भूमिका रहती है।



Next Story