
वीडियो
BHOJPURI GANA: YouTube पर छाया पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'ढिबरी में रहुए', देखें वीडियो
Special Coverage News
14 Jun 2019 11:38 AM IST

x
Dhibari Me Rahue Na Tel
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्म क्रेक फाइटर को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उनके फैन्स में काफी उत्सुकता देखने को मिली वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुई. फिल्म में जहां पवन ने जबर्दस्त एक्शन किया वहीं उनका रोमांटिक अंदाज भी उनके फैन्स के दिल पर छा गया.
ऐसा पहली बार नहीं है कि पवन सिंह की कोई फिल्म इतनी चर्चा में है. भोजपुरी सिनेमा में पवन की फैन फॉलोइंग ही ऐसी है कि उनका कोई भी गाना या फिल्म आते ही सुर्ख़ियों में आ जाता है. ऐसे ही उनका गाना 'ढिबरी में रहुए ना तेल' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के इस हिट गाने को यूट्यूब पर 90 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
Next Story